पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीपीपी की रैली में ड्रोन कैमरे से घायल हुईं आसिफा भुट्टो

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 10:46 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो शुक्रवार को पंजाब प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की रैली के दौरान ड्रोन कैमरे के उनके चेहरे से टकराने के कारण घायल हो गई। जब ड्रोन कैमरा आसिफा से टकराया तब वह अपने भाई और पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ एक कंटेनर पर खड़ी होकर रैली को संबोधित कर रही थीं। ड्रोन से चोट लगने पर बिलावल ने तत्काल आसिफा को संभालने की कोशिश की। 

पीपीपी नेता हसन मुर्तजा ने मीडिया से कहा, “उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनके माथे पर पांच टांके लगे।” मुर्तजा ने कहा कि पीपीपी कार्यकर्ताओं ने टीवी चैनल के ड्रोन ऑपरेटर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

उन्होंने कहा, “इसका पता लगाया जाएगा कि क्या ड्रोन ऑपरेटर ने जानबूझकर किसी के कहने पर आसिफा को निशाना बनाया।” ड्रोन, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता अलीम खान के चैनल का है इसलिए पीपीपी को शक है कि जानबूझकर आसिफा को निशाना बनाया गया हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News