यूक्रेन में 28 लोगों को लेकर जा रहा सेना का विमान क्रैश, 22 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 04:29 AM (IST)

कीवः यूक्रेन में एयरफोर्स का एक विमान शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोग मारे गए। वहीं चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खाकिर्व क्षेत्र में यह हादसा हुआ। 
PunjabKesari
प्रांत के गवर्नर ओलेक्सि कुचर ने शुक्रवार को बताया, 'मैं मौके पर मौजूद था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोर्ड में 28 लोग थे जिनमें 7 अधिकारी और 21 कैडेट शामिल थे। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा कि उसमें से 22 लोग मारे गए, दो बच गए ( जिनमें एक गंभीर स्थिति में है), वहीं चार की तलाश जारी है। हम आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।‘' कुछ ऐसी ही जानकारी राज्य की आपतकालीन सेवा की तरफ से आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह शनिवार को इस इलाके का दौरा करेंगे।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार एंटोनोव -26 परिवहन विमान स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे (17:50 GMT), चुहिव सैन्य हवाई अड्डे से दो किलोमीटर (1 मील) की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। हादसे में 22 लोग मारे गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News