पाकिस्तान में मीडिया कर्मियों पर हमले बढ़े, एक और वरिष्ठ पत्रकार पर अटैक

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 10:42 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सरकारी प्रतिष्ठानों की आलोचना करने वाले मीडियाकर्मियों पर हमलों के बढ़ते मामलों के बीच अज्ञात लोगों ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार पर उसके कार्यालय के बाहर यहां शनिवार को हमला कर दिया। ‘बोल टीवी’ के प्रस्तोता सामी इब्राहिम इस्लामाबाद के मेलोडी इलाके में अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे, तभी करीब तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 

 

इब्राहिम ने एक वीडियो क्लिप में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीछे से उन पर हमला करने कोई आया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने ‘‘हरे रंग की पंजीकरण प्लेट’’ वाली एक कार में बैठकर फरार होने से पहले घटना का वीडियो भी बनाया।अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले राज्य के स्वामित्व वाले वाहनों की पंजीकरण प्लेट के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान में संघीय जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया मंचों पर ‘‘सरकार विरोधी वीडियो और बयान’’ प्रसारित करने के मामले में इब्राहिम के खिलाफ हाल में जांच शुरू की है। इससे पहले इसी महीने, अज्ञात हमलावरों ने वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर पर उस समय हमला कर दिया था, जब वह लाहौर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। समाचार वेबसाइट ‘आईन्यूज’ के मुख्य संपादक अहमद शाहीन पर जून में अज्ञात लोगों ने हमला किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News