डब्ल्यूएचओ ने कहा- ओमीक्रोन के चलते यूरोप में आने वाला है एक और ‘तूफान'

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 06:30 AM (IST)

वियनाः यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमीक्रोन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा। ओमीक्रोन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है। डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में मीडिया में कहा, ''हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं।'' 
PunjabKesari
क्लूज ने कहा, ''कुछ ही सप्ताह में ओमीक्रोन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी। '' क्लूज ने कहा कि ओमीक्रोन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं। हालांकि इन मामलों में सभी स्वरूपों के संक्रमण के मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। क्लूज ने कहा, ''कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है।''  
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News