सुलेमानी के मारे जाने के बाद इराक छोड़ रहे तेल क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 09:51 PM (IST)

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने का असर तेल क्षेत्र में काम कर रहे अमेरिका के नागरिकों पर भी पड़ा है, जिन्होंने शुक्रवार से इराक छोड़ना शुरू कर दिया। तेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिकी हवाई हमले में इराक के एक कमांडर की भी मौत हुई है। 

इराक के तेल मंत्रालय के प्रवक्ता असीम जिहाद ने कहा कि कई अमेरिकी नागरिक शुक्रवार को देश छोड़ चुके हैं और कई अन्य छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे इराक के तेल उत्पादन पर'कोई प्रभाव नहीं' पड़ा है। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हालिया कुछ महीनों के दौरान बड़ी संख्या में अमेरिकी तेल कर्मी इराक छोड़ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News