अमेरिका अब हमेशा के लिए Handshake को कहें बाय-बाय: फौची

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 05:07 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौची ने कहा है कि अमेरिकियों को फिर से कभी हाथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि इस आदत से न केवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकेगा बल्कि देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों में कमी आएगी। 

PunjabKesari
                                              
फौची, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक हैं और कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य हैं। फौची ने कहा कि हाथ धोना लोगों की दिनचर्या में शामिल होना बेहद जरूरी है।

PunjabKesari
फौची ने एक साक्षात्कार में वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें कभी भी हाथ मिलाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यह न केवल कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए अच्छा होगा, बल्कि यह संभवतः इस देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों को भी कम करेगा।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News