अमेरिका से नफरत है तो देश छोड़कर चले जाओ : ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 11:14 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय की डेमोक्रेट महिला सांसदों के समूह पर मंगलवार को अपना हमला जारी रखते हुए कहा, ‘जो अमेरिका से घृणा करते हैं, उन्हें देश ‘छोड़' देना चाहिए।' ट्रम्प ने ट्वीट में कहा, ‘हमारा देश स्वतंत्र, खूबसूरत और बहुत सफल है। अगर आप हमारे देश से घृणा करते हैं, या आप यहां प्रसन्न नहीं हैं, तो आप जा सकते हैं।' ट्रम्प ने ट्वीट की श्रृंख्ला में अपनी पहले की गई ट्वीट वाली टिप्पणियों का बचाव किया और कांग्रेस की महिलाओं को निशाना बनाया। सांसद उनकी ‘नस्लीय टिप्पणियों' की निंदा करने वाले एक प्रस्ताव पर मतदान करने की योजना बना रहे हैं। ट्रम्प ने इन आलोचनओं को खारिज कर दिया। 

उन्होंने कहा,‘वे ट्वीट्स नस्लीय नहीं हैं। मेरी रगों में नस्लीय दुर्भावना का खून नहीं है।' उन्होंने डेमोक्रेट सांसदों के मतदान की योजना की भी खिल्ली उड़ाई और कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को ऐसे में कोई कमजोरी जाहिर नहीं करनी चाहिए और उनके जाल में फंसने से बचना चाहिए। उधर, डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रम्प के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि ट्रम्प की टिप्पणीय नस्लीय हैं। डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि ट्रम्प के कथित नस्लीय ट्वीट उनके सांसदों मिनिसोटा की इल्हान उमर, न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्तेज, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली को लेकर कहे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News