चीन द्वारा तिब्बती समुदाय के दमन से अमेरिका चिंतित: माइक पोम्पिओ

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 11:57 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिका तिब्बत समुदाय के चीन गणराज्य के दमन और तिब्बतियों की धार्मिक स्वतंत्रता और चीन में सांस्कृतिक परंपराओं पर गंभीर प्रतिबंधों पर चिंता जताते हुए बयान जारी किया है। 


पोम्पियों ने यहां एक बयान में कहा, मुझे लोकतंत्र ब्यूरो, मानवाधिकार और श्रम के सहायक सचिव रॉबर्ट ए डेस्ट्रो को तिब्बती मामलों का समन्वयक बनाये जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि विशेष समन्वयक चीन और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे तथा इसके साथ ही तिब्बत की धार्मिक और भाषाई पहचान की रक्षा करने के लिए काम करेंगे। 


पोम्पियो ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका तिब्बती समुदाय के पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) द्वारादमन से चिंतित है, जिसमें सार्थक स्वायत्तता की कमी, तिब्बती क्षेत्रों में बिगड़ती मानवाधिकारों की स्थिति और तिब्बतियों की धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक परंपराओं पर गंभीर प्रतिबंध शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News