ईरान के परमाणु कार्यक्रम के जनक की हत्या रिमोट मशीनगन से की गई थी

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या में इसराईल खुफिया एजैंसी मोसाद शामिल थी और हत्याकांड को रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन गन की मदद से अंजाम दिया था। इस मशीन गन ने एक मिनट से भी कम समय में मिशन को पूरा कर दिया था।

मोहसिन फखरीजादेह ईरान के सबसे प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक और आई.आर.जी.सी. के वरिष्ठ अधिकारी थे। उन्हें ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि हत्याकांड के लिए बैल्जियम में बनी एफ.एन. एम.ए.जी. मशीन गन को एक अत्याधुनिक रोबोटिक यंत्र से जोड़कर आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस से लैस किया गया था। इस वजह से पूरी मशीन का वजन एक टन के करीब हो गया था। मशीन को छोटे टुकड़ों में तस्करी के जरिए ईरान पहुंचाया गया था और वहां उसे फिर से जोड़ा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News