इडा तूफान कारण बाढ़ में डूब गया अमेरिका, 4 भारतीयों की मौत ( देखें हैरतअंगेज वीडियो)

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 12:00 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में तूफान इडा के कारण आई बाढ़ ने न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क राज्यों में  कहर मचा रखा है। तूफान के कारण अमेरिका के 6 राज्य बाढ़ में समा गए हैं। न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद हैरत अंगेज वीडियो सामने आए हैं।  अमेरिका की तस्वीरों में वही समस्या दिखाई दे रही है है जो भारत के एक से बढ़कर एक स्मार्ट शहरों में दिखाई देती है।

 

Current state of New York flooding after getting hit with the aftermath of Hurricane Ida. Stay safe NYC 🙏 pic.twitter.com/1NGixM5XaG

— My Mixtapez (@mymixtapez) September 2, 2021

 लूसियाना स्टेट में 29 अगस्त को टकराने वाला इडा तूफान अपने गुजरने के साथ न्यूयॉर्क सिटी में इतनी बारिश करा गया कि न्यूयॉर्क शहर कम दरिया ज्यादा नजर आने लगा है। यह राज्य में तूफान कैटरीना (2005) के बाद आया अब तक दर्ज दूसरा सबसे विनाशकारी तूफान था। खबरों के अनुसार एडिसन के रहने वाले धनुष रेड्डी (31) पिछले सप्ताह साउथ प्लेनफील्ड में बाढ़ में फंस गए और संतुलन बिगड़ने पर 36 इंच चौड़े सीवर पाइप में गिर गए और उनकी मौत हो गयी।

 

At least eight people have been killed in storm-related deaths in NY & NJ overnight. A first-ever Flash Flood Emergency was issued for NYC Metro as a 200+ year flood pounded the city. This is the remnants of Hurricane Ida. https://t.co/n3Gx4inKn0

📹: Alex Etling via CBS News pic.twitter.com/ZU4oOjdduw

— John-Carlos Estrada (@Mr_JCE) September 2, 2021

अधिकारियों ने बताया कि पाइप में दो लोग बह गए एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल सका। बाद में अधिकारियों को कुछ मील दूर रेड्डी का शव मिला। न्यूयॉर्क टाइम्स  के अनुसार क्वीन्स स्थित घर में परिवार के चार सदस्य बाढ़ के पानी से बाहर निकलने की कोशिश में बहने लगे। परिवार के बुजुर्ग दामेश्वर रामस्क्रीट्स ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी तारा का हाथ पकड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की ।

 

My basement bathroom right now courtesy of #HurricaneIda #nyc #brooklyn #flooding #floods pic.twitter.com/9mHzPrq3UY

— tushara (@tushara) September 2, 2021

इस दौरान वह तो बच गये लेकिन तारा और उनके 22 साल के बेटे निक डूब गए। इसी तरह भारतीय मूल की सॉफ्टवेयर डिजाइनर (46) मलाथी कांचे अपनी 15 साल की बेटी के साथ बुधवार को कार से घर जा रही थीं कि तभी उनका वाहन न्यूजर्सी में ब्रिजवाटर में पानी में फंस गया। कांचे और उनकी बेटी ने वहां एक पेड़ का सहारा लिया, लेकिन पेड़ गिर गया।  कांचे की मित्र मानसी मागो ने बताया कि कांचे बाढ़ के पानी में बह गईं।  पहले तो उनका नाम लापता लोगों की सूची में था लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत की पुष्टि हुई।  क्वीन्स में एक बेसमेंट अपार्टमेंट में रहने वाले एक नेपाली परिवार के सदस्यों की भी मौत हो गई।

Multiple motorists were left stranded in their vehicles in New York, after getting caught in flash floods caused by Hurricane Ida.

NYC Mayor, Bill de Blasio, declared a state of emergency with record-breaking rain across the city leading to flooding 👉 https://t.co/VuhEwXjH7z pic.twitter.com/ET03nd5j1o

— Sky News (@SkyNews) September 2, 2021

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News