अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाने का किया ऐलान, बाइडेन बोले- हमारी हालात पर लगातार नजर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 01:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस-यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। इसके घोषणा हम कल करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों से मिलने वाली सहायता पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे। बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की सीमाओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से रक्षात्मक कदम उठा रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि रूस के साथ जंग का हमारा कोई इरादा नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के साथ मिलकर हम समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में कई बैठकें की हैं। हम स्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News