अमेरिका: हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, मदद के लिए आगे आए ‘भारतीय’

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 08:25 PM (IST)

ह्यूस्टन: पड़ोसी टेक्सास में रहने वाले भारतीय मूल के कई अमेरिकी लोगों ने यहां आए हार्वे तूफान में फंसे ह्यूस्टन वासियों के लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए और उन्हें भोजन, दवा सहित आवश्यक चीजें दीं। टेक्सास और आसपास के शहरों में चक्रवाती तूफान के चलते पानी भरने से वहां के बाशिंदे बेघर और असहाय हो गए। सरकारी एजेंसियां पानी में फंसे लोगों की मदद करने के लिए चौबीसों घंटे काम करती रहीं वहीं भारतीय समुदाय ने भोजन, आवास और बचाव अभियानों के जरिए हर संभव मदद की।

अबीजर तैयबजी नाम के एक बाशिंदे ने बताया कि उन्होंने दाउदी बोहरा मस्जिद से 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की और 100 स्वयंसेवियों को रवाना किया। कई भारतीय कारोबारी संस्थाओं और उपासना स्थलों ने भी मदद के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। भारतीय रेस्तरां और परिवार ताजा भारतीय भोजन मुहैया करा रहे हैं।

एसईडब्ल्यूए इंटरनेशनल के ह्यूस्टन चैप्टर के प्रमुख गीतेश देसाई ने बताया कि सफाई कार्य के लिए स्वयंसेवियों के पूर्व पंजीकरण की एक प्रणाली बनाई गई है। जलस्तर घटने पर सफाई का काम किया जाएगा। कई भारतीय चिकित्सक भी इलाके में मुफ्त परामर्श दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News