2019 में विमान हादसों में मरने वालों की संख्या, 2018 के मुकाबले आधी रही

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 12:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में विभिन्न हवाई दुर्घटनाओं में 2019 में मरनेवालों की संख्या 2018 के मुकाबले लगभग आधी रही। उड्डयन क्षेत्र से जुड़ी एक कंसल्टिंग कंपनी टीओ70 ने बुधवार को बताया कि 2019 में आठ बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में 257 लोगों की मौत हुई। 2018 में 13 दुर्घटनाओं में 534 लोगों की मौत हुई थी। विमान बेक एयर फोक्कर 100 पिछले शुक्रवार को कजाकिस्तान से उड़ान भरने के कुछ देर के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।


2019 में सबसे भयानक हादसा इथियोपिया एयरलाइन के बोइंग 737 मैक्स के साथ हुआ। यह दुर्घटना 10 मार्च को हुई और इसमें 157 लोगों की मौत हुई। कंसल्टिंग कंपनी टीओ70 ने रिपोर्ट में बताया है कि 2018 और 2019 में हुई दुर्घटनाओं के बाद से बोइंग 737 मैक्स का परिचालन कई देशों ने बंद कर दिया था।  इन दुर्घटनाओं ने ये सवाल पैदा कर दिए कि उड्डयन से जुड़े अधिकारियों ने पुरानी प्रणालियों से बनाई गई उड्डयन तकनीक को कैसे मंजूरी दी और अब नई प्रणाली के लिए पायलटों को कितना प्रशिक्षण देने की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स को उम्मीद है कि दोबारा 2020 में उसे उड़ान भरने की मंजूरी मिल जाएगी। भले ही 2019 में हवाई हादसे कम हुए हों लेकिन वह 2017 के ऐतिहासिक आंकड़ों से पीछे ही रह गई। 2017 में सिर्फ दो हादसे हुए थे जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News