गोली की आवाज सुने जाने के बाद बंद किया वायुसैनिक अड्डा

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 05:11 PM (IST)

ओहयो: ओहयो के राइट-पैटरसन वायुसैनिक अड्डे को बृहस्पतिवार रात को परिसर में एक बंदूकधारी के दिखाई देने तथा गोली चलने की आवाज सुनने संबंधी खबरों के बाद कई घंटों तक बंद रखा गया लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के बाद सब ठीक होने की जानकारी दी।

 

राइट-पैटरसन ए.एफ.बी. के संस्थापन कमांडर कर्नल पैट्रिक मिलर ने कहा कि 2 लोगों ने हवाई अड्डे पर गोली चलने की आवाज सुनने की जानकारी दी। जानकारी के बाद कई कदम उठाए गए जिसमें हवाई अड्डे को बंद करना भी शामिल था। 8,50,000 वर्ग फुट में फैले केंद्र के इस 3-मंजिला मुख्यालय को विदेशी वायु एवं अंतरिक्ष खतरे के आकलन के लिए रक्षा मंत्रालय का प्राथमिक स्रोत माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News