ह्यूमन राइट्स वॉच का आह्वान-दुनिया भर के देश करें बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 04:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन की राजधानी बीजिंग में 4 फरवरी 2022 से होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका समेत पश्चिम के कई मुल्‍क बहिष्‍कार कर रहे हैं। अमेरिका और पश्चिम मुल्‍क शुरू से ही इस आयोजन का विरोध कर रहे है जबकि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्‍ताह बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस बीच ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) ने कहा कि दुनिया भर की सरकारों को शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होना चाहिए।

 

HRW  ने कहा कि चीन मानवाधिकारों के हनन व कोरोना वायरस के चलते दुनिया में बिगड़ी अपनी छवि को सुधारने के इस आयोजन में देशों को आमंत्कित कर रहा लेकिन दुनिया भर  की सरकारों को अब एकजुट होकर बीजिंग के अपराधों, हांगकांग, तिब्बत में दमन और उइगरों के मुद्दे पर चीन का विरोध करना चाहिए। बता दें कि शीतकालीन ओलंपिक चार से 20 फरवरी तक चीन में होंगे, जिसके बाद पैरालंपिक शीतकालीन खेल 4 से 13 मार्च तक चलेंगे। चीन के कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर अमेरिका एवं ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों ने इन आयोजनों के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है।

 

चीन ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में वैश्विक नेताओं की मौजूदगी के लिए जबर्दस्त कूटनीतिक मुहिम छेड़ रखी है। अमेरिका , यूरोपीय संघ और कई पश्चिमी देशों ने घोषणा कर रखी है कि शिविरों में लाखों उइगर मुसलमानों को रखने समेत झिनजियांग में मानवाधिकार उल्लंघनों को प्रमुखता से उजागर करने के लिए उनके राजनयिक कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, एवं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत कई वैश्विक नेता इस आयोजन के उद्घाटन में भाग लेने वाले हैं।

 

इस बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि वाशिंगटन या किसी भी देश को शीतकालीन खेलों में हस्तक्षेप से बचना चाहिए। वांग ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ एक फोन काल के दौरान कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका को बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन में हस्तक्षेप करना बंद कर देना चाहिए, ताइवान के मुद्दे पर आग से खेलना और सभी प्रकार के चीन विरोधी एक्शन  बंद कर देने चाहिए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News