काबुल के बैंकों के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 11:14 AM (IST)

 काबुलः काबुल में बैंकों और नकदी मशीनों के बाहर सैकड़ों लोगों की कतार देखने को मिल रही है। न्यू काबुल बैंक पर शनिवार को एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों में सिविल सेवा के अधिकारी शामिल थे जो तीन से छह महीने से बकाया अपने वेतन की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक तीन दिन पहले खुले थे लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं निकाल पाया है।

 

एटीएम मशीनें काम कर रही हैं लेकिन एक दिन में दो सौ डॉलर से ज्यादा की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था ने सूखा पड़ने की चेतावनी दी है जिससे लाखों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत पड़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News