अफगानिस्तान : मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में 31 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 01:50 AM (IST)

इस्लामाबादः उत्तरी अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। तालिबान की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 'बख्तर' समाचार एजेंसी के अनुसार, बाढ़ रविवार को उत्तरी परवान प्रांत में आई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। 
PunjabKesari
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को कम से कम 100 लोग लापता हो गए। तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। परवान प्रांत में तीन प्रभावित जिलों में बाढ़ के कारण दर्जनों घर बानी में बह गए। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के अन्य 34 प्रांतों में और अधिक बारिश होने की आशंका है। गौरतलब है कि देश भर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जुलाई और जून में क्रमश: 40 और 19 लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News