अफगान महिला ने उड़ान के दौरान विमान में दिया बच्ची को जन्म

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 01:14 AM (IST)

इस्तांबुलः अफगानिस्तान से एक निकासी उड़ान में एक अफगान महिला ने विमान में एक बच्ची को जन्म दिया। यह जानकारी तुर्की मीडिया ने दी। ‘डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी' ने कहा कि शनिवार को विमान में कोई चिकित्सक नहीं मिला तब 26 वर्षीय अफगान सोमन नूरी ने 30,000 फुट की ऊंचाई पर तुर्की एयरलाइंस के कर्मचारियों की मदद से बच्ची को जन्म दिया। 

सोमन और उनके पति को काबुल से दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां वे बर्मिंघम के लिए एक उड़ान में सवार हुए। शुक्रवार रात विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सोमन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और चालक दल के सदस्यों की मदद से उसने बच्ची को जन्म दिया। उड़ान एहतियात के तौर पर कुवैत में उतरी और मां और बच्ची को ब्रिटेन जाने के लिए पर्याप्त तौर पर स्वस्थ पाया गया। बच्ची का नाम हव्वा रखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News