अफगान सुरक्षाबलों ने तालिबान की कैद से 41 लोग करवाए आजाद

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 04:26 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों ने सोमवार रात को हेरात प्रांत से 19 सुरक्षाकर्मियों सहित 41 लोगों को तालिबान की कैद से मुक्त कराया। टोलो न्यूज  के मुताबिक यह जानकारी स्पेशल ऑपरेशंस कॉर्प्स ने दी। 

 

बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन को हेरात प्रांत के पश्तून जारघोन जिले के मारवा गांव में अंजाम दिया गया। स्पेशल ऑपरेशंस कॉर्प्स की ओर से बताया गया है कि जेल की सुरक्षा में सात तालिबानी आतंकवादी तैनात थे, जोकि ऑपरेशन के दौरान मारे गए। सुरक्षाबलों की ओर जारी बयान में कहा गया, ''सुरक्षाकर्मियों ने ऑपरेशन के दौरान हथियार भी बरामद किए और तालिबान से जुड़े छह मोटरसाइकिल को नष्ट किया गया है।''

 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रविवार रात को भी 8 सुरक्षाकर्मियों को उत्तरी बाघलान में रविवार रात को तालिबान की कैद से मुक्त कराया गया था। बघलान-ए-जादिद के अमरखिल गांव में ऑपरेशन को लॉन्च किया गया था और कैद में रखे गए सुरक्षाकर्मियों को मुक्त कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News