ब्रिटेन में 12-15 आयु वर्ग के बच्चों को टीका देने के विरुद्ध हैं सलाहकार

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:49 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की सरकार की टीकाकरण पर सलाह देने वाली संस्था द्वारा शुक्रवार को, 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं देने का फैसला करने के बाद देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) इस पर अपनी सलाह देंगे। टीकाकरण पर स्वतंत्र संयुक्त समिति (जेसीवीआई) ने कहा कि इस आयु वर्ग के सभी स्वस्थ बच्चों को कोविड का टीका देने के लाभ “अपर्याप्त” हैं। 
PunjabKesari
समिति ने सुझाव दिया है कि 12 से 15 आयु वर्ग के अस्वस्थ बच्चों को कोविड रोधी टीका दिया जाना चाहिए। जेसीवीआई के अध्यक्ष वेई शेन लिम ने कहा, “जेसीवीआई का मत है कि 12 से 15 आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों को कोविड-19 का टीका देने के लाभ, इसके नुकसान से मामूली ज्यादा हैं।” उन्होंने कहा, “सावधानी से भरा रवैया अपनाते हुए, इस समय इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के वास्ते लाभ का यह अंतर बहुत कम है।”  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News