पाकिस्तान मुर्री बर्फबारी त्रासदी में प्रशासनिक लापरवाही से गई 23 लोगों की जान: रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 05:42 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुर्री क्षेत्र में बर्फबारी दौरान हाल ही में  हुई त्रासदी में 23 लोगों की मौत के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है।   जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मुर्री त्रासदी से संबंधित जांच के आगे बढ़ने पर नई जानकारी सामने आई, जिसमें खुलासा हुआ कि 29 में से 20 हिमखंड उसी स्थान पर खड़े थे, जब बर्फीले तूफान ने क्षेत्र को प्रभावित किया था।

 

कार्बन मोनोऑक्साइड के जहर से आठ जनवरी को आठ लोगों की मौत हो गई थी, क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण हजारों पर्यटक वाहन मुरी में फंस गए थे, जिसके कारण सड़क जाम हो गई थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जब परिवार बर्फीले तूफान में फंस गए तो  सड़कों से बर्फ हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 29 वाहनों में से 20 वाहन एक ही स्थान पर खड़े थे, जबकि चालक और अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।

 

समाचार चैनल ने बताया कि  जांच समिति ने मुरी में नामित परिचालन कर्मचारियों  से पूछताछ कर उनके बयान  दर्ज कर लिए हैं, हालांकि वन विभाग के अधिकारी संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में विफल रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News