अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 66,627 नए मामले, अब तक 1,34,130 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:11 PM (IST)

वाशिंगटनः कोरोना वारस (कोविड-19) से पूरे विश्व में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉडर् 66,627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,06,477 पहुंच गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इससे एक दिन पहले 63,200 नए मामले सामने आए थे। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में मृतकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। 
PunjabKesari
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 802 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले 990 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण और मौत दोनों ही मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है। देश में कोरोना से अब तक 1,34,130 लोगों की मौत हुयी है। देश में अब तक कोरोना से 9,83,000 से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना से पूरे विश्व में अब तक लगभग 1,25,54,059 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,61,244 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 69,10,994 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News