बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी पाकिस्तान नहीं आ रहे

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 12:15 PM (IST)

इस्लामाबाद (अनस): पाकिस्तान से लगी सीमा पर अफगान शरणार्थी बड़ी संख्या में नहीं आ रहे हैं और जिन लोगों के पास पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज हैं, उन्हें ही आने दिया जा रहा है।


इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के निदेशक जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि सीमा पार और अन्य सीमा चौकियां अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए खुली हैं क्योंकि यह एक जमीन से घिरा देश है और मानवीय आधार पर सीमाओं को अनिश्चितकाल तक बंद रखना अनुचित है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने नागरिकों को वापस घर ले जाने में मदद करने के लिए सैन्य और वाणिज्यिक विमानों सहित पाकिस्तान में अफगानिस्तान से 113 उड़ानें आईं और 5,000 विदेशियों को निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News