अमेरिका में कोरोना से 98 हजार लोगों की मौत, ट्रंप ने शहरों में ढील देने का दिया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 08:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और अबतक देश में करीब 98 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के 20,634 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो प्रतिदिन आ रहे नए मामलों से कम है।

PunjabKesari

जहां अमेरिका में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सभी राज्यों को कहा गया है कि वो अपने यहां छूट देना शुरू करें और बाजार, चर्च, स्कूल सब खोलना शुरू करें। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य ऐसा नहीं करते हैं तो राष्ट्रपति की ताकत इस्तेमाल करके खुद ही आदेश जारी कर देंगे। ट्रंप ने चेताया कि अगर राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को जल्द नहीं हटाया गया, तो वह एक्शन लेंगे और राज्य से कार्यक्रम भी रद्द करवा देंगे। बता दें कि रविवार को अमेरिका में कोरोना के 21,675 नए मामले दर्ज किए गए थे और 1,108 लोगों की मौत हुई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News