फ्रांस में 12 घंटे में एक साल के बराबर बारिश, सैंकड़ों घर तबाह

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 03:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस के नाइस शहर के पहाड़ी इलाकों में आल्प्स-मेरीटाइम्स क्षेत्र में 12 घंटों में एक साल के बराबर बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से बड़ी संख्या में घरों, पुलों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिकभारी बारिश की वजह से बाढ़ में नौ लोग लापता हो गए। 

PunjabKesari

नाइस के मेयर क्रिश्चियन एस्टोर्सी ने कहा, 100 से ज्यादा घर बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं। दमकलकर्मियों ने दर्जनों लोगों को रात के समय सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं, फ्रांस के मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में 19.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसतन साल भर की बारिश के बराबर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News