8 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 12:00 PM (IST)

लंदन: भारतीय मूल की आठ वर्षीय छात्रा ने ब्रिटेन के मैथमेटिक्स हाल ऑफ फेम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि हाल ऑफ फेम प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए गणित पर आधारित एक ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा है।

सोहिनी रॉय चौधरी ने ब्रिटेन और दूसरे देशों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा करते हुए तेजी एवं पूरी सटीकता के साथ गणित की पहेलियां सुलझाने के बाद शीर्ष 100 वर्ल्ड हॉल ऑफ फेम में भी जगह बनाई। उसके पिता मैनक रॉय चौधरी ने कहा, ‘उसे लाइव वर्ल्ड हॉल ऑफ फेम में जगह पाने के लिए ऑनलाइन लर्निंग के माहौल में गणित के सवाल सुलझाने में बहुत मजा आता है।

’पेशे से अकाउंटेंट चौधरी ने कहा, ‘सोहिनी के परदादा डी एन रॉय स्कॉटलैंड के एक क्वालीफाइड लोकोमोटिव इंजीनियर थे और भारतीय रेल के लिए काम किया था। मैं कहूंगा कि सोहिनी ने आनुवांशिक रूप से गणित में रूचि विरासत में पायी है। सोहिनी बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News