फ्रांस में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 8 मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 10:48 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस में कोरोना महामारी के नए खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या आठ हो गई है। फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। फ्रांस में ओमिक्रॉन का पहला मामला मंगलवार को सामने आया। इसके अगले दिन फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टल ने कहा कि पूरे देश में 13 संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है। 

फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा,‘‘फ्रांस में दो दिसंबर शाम के चार बजे (तीन बजे ग्रीनविच मीन टाइम) तक ओमीक्रॉन के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं।'' 

विभाग ने कहा कि अस्पतालों और गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार तक फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 लाख तक पहुंच गई है और इससे 120,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां की 77.4 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है और 75.8 फीसदी पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News