अफगानिस्तान के 70 फीसदी सांसद कोरोना वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 05:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया को चपेट में लेने वाला कोरोरना वायरस अफगानिस्तान के राजनीतिक गलियारों में भी कहर मचा रहा है । यहां 60 से 70 प्रतिशत सांसद इश वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं और उनमे से कुछ अब तक ठीक भी हो गए हैं।

 

टोलो संवाद समिति ने संसद के हवाले से बताया कि हेरात प्रांत की सांसद सिमिन बरक़ज़ई के अनुसार देश में कई सारे नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और उनमें से अधिकतर का स्वास्थ्य ठीक हो गया है लेकिन अभी भी कई नेता क्वारंटाइन में हैं। बरकजई ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जो भी सांसद या नेता जो क्वारंटाइन में हैं, अब तक ठीक हो गए है और जल्द संसद से जुड़ेंगे।' काबुल में एक निजी अस्पताल के मुताबिक कई सांसद अस्पताल में आये थे और उनमे से कुछ कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए थे।

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक अफगानिस्तान में कोरोना के 34,366 मामले दर्ज किए है और अभी तक 994 लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना 172 नए मामलों की पुष्टि भी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News