6 महीने के बच्चे ने नदी में उतर की वॉटर स्कीइंग, टूटा विश्व रिकार्ड (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 11:27 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिकी में 6 महीने के एक बच्चे ने एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सबसे कम उम्र में वॉटर स्कीइंग करने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है। सोशल मीडिया पर इश बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अमेरिकी राज्य उटाह में इस बच्चे को लेक पॉवेल में रिच हम्फ्रीज़ वॉटर स्कीइंग करते देखकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है । सबसे पहले यह वीडियो बच्चे के माता-पिता, केसी और मिंडी हम्फ्रीज़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। माता-पिता ने बच्चे के नाम पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। यह वीडियो उसी अकाउंट पर शेयर किया गया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I went water skiing for my 6 month birthday. Apparently that’s a big deal… #worldrecord

A post shared by Rich Casey Humpherys (@richcaseyhumpherys) on Sep 12, 2020 at 7:04pm PDT

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बोट से कनेक्टिड आइरन रॉड को कसकर पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ उनके पिता दूसरी बोट पर हैं और बच्चे को देख रहे हैं। बच्चे ने लाइफ जैकेट भी पहनी हुई है। पूरी सेफ्टी के साथ बच्चे को पानी में उतारा गया। वीडियो शेयर करते हुए माता-पिता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने छठे महीने के बर्थडे पर वॉटर स्कीइंग करने गया । यह बहुत बड़ा काम है, क्योंकि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ' इस वीडियो को 13 सितंबर को शेयर किया गया था, जहां इस पर लाखों व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है, जहा अब तक 7.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की राय दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वॉटर स्कीइंग करने के लिए उसकी उम्र काफी छोटी है तो कुछ लोगों ने बताया कि पिता ने पूरी सुरक्षा के साथ बेटे को नदी में उतारा जो बिल्कुल ठीक था। देखिए बच्चा पानी में कितना मजे कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछला अनौपचारिक विश्व रिकॉर्ड ऑबर्न एब्शर द्वारा किया गया था। वह छह महीने और 10 दिन का था जब वह अपने माता-पिता के साथ वॉटर स्कीइंग करने गया था और इस बच्चे ने 6 महीने की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News