बेरूत विस्फोट के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, 480 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 05:52 AM (IST)

बेरूतः लेबनान की राजधानी बेरूत में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों की संख्या 480 हो गई है। लेबनान की अल मनार न्यूज चैनल के रविवार को यह जानकारी दी। चैनल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच बेरूत में हुई हिंसक झड़प के दौरान शनिवार को घायलों की संख्या 490 हो गई। इससे पहले लेबनान की रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगभग 238 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को बेरूत पोत पर हुए भीषण विस्फोट के लिए अधिकारियों को जम्मेदार ठहराते हुए लोग शनिवार को राजधानी बेरूत की सड़कों पर उतर आए और सरकार के इस्तीफे तथा सामाजिक सुधारों की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने चार मंत्रालयों तथा द एसोसिएशन ऑफ बैंक्स की इमारतों पर कब्जा कर लिया था। वहीं हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News