पाक के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 04:58 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाजौर कबायली जिले के ब्लोरो इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए । पाकिस्तानी सेना  की मीडिया इकाई ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों और मुठभेड़ में प्रांत के बाजौर कबायली जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया।

 

पाकिस्तानी अखबार डान ने बताया कि इस हमले में दो सुरक्षा कर्मियों और तीन राहगीरों की भी गोलीबारी में मौत हो गई, मारे गए वहीं हमले के बाद आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। आईएसपीआर के मुताबिक, आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे। बीते कुछ समय से पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर लगातार कई हमले हुए हैं, जो देश के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं। पाकिस्तानी प्रशासन आतंकवाद के खिलाफ कई बड़े अभियान चला रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News