चीन के केमिकल प्लांट में विस्फोट से 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 02:21 PM (IST)

बीजिंगः चीन के एक केमिकल प्लांट में विस्फोट से 4  लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 घायल हो गए ।  जानकारी  के अनुसार, शुक्रवार देर रात उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में  अलक्सा लीग (प्रान्त) में बायन ओबो औद्योगिक पार्क में एक केमिकल प्लांट की एक कार्यशाला में  रात करीब 11:00 बजे यह धमाका हुआ।

 

विस्फोट के कारण लगी आग पर शनिवार तड़के काबू पा लिया गया। हालांकि यह विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए क्षेत्रीय सरकार ने एक टीम का गठन किया गया है। बता दें कि हाल ही में चीन के शेनयांग शहर  में स्थित एक रेस्टोरेंट के भीतर गैस रिसाव होने से विस्फोट हुआ था।

 

साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हुए थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया था कि यह गैस रिसाव कैसे हुआ? यहां पर बचाव कार्य भी किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। चारों तरफ इमारतों का मलबा बिखरा हुआ है और अफरातफरी मची थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News