इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर , अब तक 36 लोगों की मौत, 16 लापता

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 06:01 AM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी प्रांत में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई मकान, स्कूल और सार्वजनिक सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं है। बाढ़ के कारण तीन हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 
PunjabKesari
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने शुक्रवार को बताया कि लुवु उतारा जिले में इस सप्ताह के शुरू में आई बाढ़ के कारण अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य अभी लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के 359 कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
PunjabKesari
रादित्य जाती ने कहा कि बारिश के कारण नदी में भीषण बाढ़ आ गई और लुवु उतारा जिले के आसपास के इलाकों में कीचड़ भरा पानी इकट्ठा हो गया। कीचड़ के कारण राहत एवं बचावकर्मियों को अपना काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में इंडोनेशिया में अक्सर बाढ़ आती रहती है और भूस्खलन भी होते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News