पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 3 तालिबानी आतंकवादी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 03:07 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' (TTP) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के आतंकवाद रोधी एक दल ने बुधवार रात को पेशावर जिले के शाहपुर इलाके में एक परिसर पर छापा मारा।

 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ अन्य फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में वांछित आतंकवादी हिज्बुल्लाह शामिल है और बाकी दो आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बच कर भागने वाले बंदूकधारियों की तलाश की जा रही है।

 

पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है। इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के तिआरा बंदगई के कबायली इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News