पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण परिवार के 5 सदस्यों सहित 23 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 07:31 PM (IST)

पेशावरः उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के चलते मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार को देर रात पेशावर में इंकलाब कॉलोनी में हुई। बचाव अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई। शेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पाकिस्तान में प्राकृतिक आपदा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।  3 से 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के दौरान पाकिस्तान के केपी के विभिन्न हिस्सों में छत और दीवार गिरने के साथ-साथ भूस्खलन की घटनाओं में लगभग 46 लोग घायल हुए थे। न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 10 जनवरी तक केपी के विभिन्न जिलों में 109 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए थे।

 

 इससे पहले भी उत्तरी पाकिस्तान में भारी बर्फबारी के कारण कारों में फंसे 23 पर्यटकों की मौत हो गई थी। राजधानी इस्लामाबाद से 64 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में स्थित मुरी को सरकार ने आपदा क्षेत्र घोषित किया है। हजारों की संख्या में पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन मुरी पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News