जोहानसबर्ग में टकराई ट्रेनें, 226 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 05:11 PM (IST)

जोहानसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्यिक गढ़ कहे जाने वाले जोहानसबर्ग के बाहरी इलाके में हुए 2 ट्रेनों की टक्कर में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।  शहर की आपात प्रबंधन सेवा की प्रवक्ता नान राडेबे ने बताया यह एक हफ्ते में इलाके में हुआ दूसरा ट्रेन हादसा है।

उन्होंने कहा कि कम से कम 226 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।  हालांकि ‘‘उनमें से अधिकतर मामूली रूप से चोटिल हैं। ’’ ईआर 24 ने एक बयान में कहा कि जर्मिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। दक्षिण अफ्रीका के रेल सुरक्षा नियामक ने एक बयान में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एक मेट्रो रेल ट्रेन का पिछला हिस्सा दूसरी ट्रेन से टकरा गया।

नियामक ने दूसरी ट्रेन को उसी प्लेटफॉर्म पर भेजने के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि पटरी के उस खंड की सिग्नल प्रणाली में तार संबंधी समस्या थी।घायलों में से 159 मामूली रूप से चोटिल हैं जबकि 67 लोगों को उनसे थोड़ी ज्यादा चोट लगी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग के दक्षिणी इलाके में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 18 लोग मारे गए थे और करीब 260 घायल हुए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News