20 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 226 मामलों की पुष्टि : फौसी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 04:14 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने मंगलवार को कहा कि 20 देशों में कोरोना वायरस के नये ओमीक्रॉन वैरिएंट के कम से कम 226 मामलों की पुष्टि हुई है। फौसी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि एक दिन पहले 18 देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट के 205 मामलों की पुष्टि हुई थी , जो अब बढ़कर 20 देशों में 226 मामले हो गए हैं। मुझे लगता है कि इन संख्याओं में और बढ़ोतरी होगी। नए ओमीक्रॉन वैरिएंट पर अमेरिका सहित दुनिया भर के देशों ने चिंता जताई है और दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है जहां इस तरह के पहले मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News