दक्षिण कोरिया में कोरोना के सामने आए 2,124 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 06:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,124 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,60,536 हो गयी है। इससे पहले दैनिक मामले 2,111 से उपर दर्ज किये गये थे। गत सात जुलाई से लगातार 115 दिनों तक कोरोना मामले 1,000 से उपर आ रहे हैं। दैनिक औसत मामले पिछले सप्ताह 1,653 रहो थे। नये मामलों में 769 सोल के हैं। नये संक्रमित लोगों में गयोन्ग्गी प्रांत में रहने वाले 753 लोग तथा पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन के 130 लोग भी शामिल हैं। वायरस संक्रमण गैर मैट्रोपॉलिटन क्षेत्र में भी हुआ है। गैर राजधानी क्षेत्र में नये संक्रमण के मामले 442 दर्ज किये गये हैं जो कुल संक्रमण का 21.1 फीसदी है। 

इसके अलावा 30 मामले विदेशों से आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,070 पहुंच गयी। इस दौरान नौ और कोरोना मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 2,817 हो गया। देश में मृत्यु दर 0.78 प्रतिशत है। इसके अलावा 2,142 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें क्वारंटीन केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही अब तक संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,32,995 हो गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 92.36 फीसदी हो गयी है।  

गत 26 फरवरी से देश में सामूहिक कोरोना टीकाकरण शुरू किए जाने के बाद अब तक 41,035,897 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो कुल आबादी का 79.9 फीसदी है। इनमें से 37,593,462, लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है जो कुल आबादी का 73.3 प्रतिशत है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News