अमेरिका 21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को भेजेगा वापस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 09:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका पिछले महीने गोलीबारी में तीन नाविकों के मारे जाने की घटना की जांच के बाद 21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को खाड़ी देश वापस भेज रहा है। अटॉर्नी जनरल बिल बर्र ने बताया कि 21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं के पास जिहादी और बाल पॉर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री मिली है और उन्हें फ्लोरिडा सैन्य अड्डे में वायु सेना प्रशिक्षण से निलंबित कर दिया गया है।

 

बर्र ने कहा, ‘‘ सऊदी अरब शासन इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि यह सामग्री यह दिखाती है कि वे ‘रॉयल सऊदी एयर फोर्स' और ‘रॉयल नेवी' में अधिकारी बनने के लायक ही नहीं हैं और 21 कैडेट को उनके प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से हटाया जाता है और वह आज सऊदी अरब लौट जाएंगे। ''

 

बर्र ने ‘रॉयल सऊदी एयर फोर्स' के सेकेंड लेफ्टिनेंट मोहम्मद सईद अलशमरानी द्वारा छह दिसम्बर को की गई गोलीबारी को ‘‘ आतंकवादी कृत्य '' करार दिया था। गौरतलब है कि पेंसाकोला नेवल नौसैन्य एयर स्टेशन में एक कक्षा में अलशमरानी की गोलीबारी में अमेरिका के तीन नाविक मारे गए थे और आठ अन्य घायल हो गए थे। बाद में पुलिस ने अलशमरानी को ढेर कर दिया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News