बलूचिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 3 पाक सैनिक

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 11:15 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के  बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ। अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर होशब इलाके में अभियान शुरू किया था और उसी दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में दोनों सैनिकों की मौत हो गयी।

 

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों से घिर जाने पर मुठभेड़ हुई जिसमें आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ लेकिन इस दौरान दो सैनिकों की भी मौत हो गयी। इससे पहले होशब में जून में आतंकवादी हमले में फ्रंटियर कोर के एक जवान की मौत हो गयी थी। खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी में  नागरिकों द्वारा बार-बार आने वाले मार्ग पर आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को साफ करते हुए  जिला लक्की मारवात के निवासी सिपाही लनामुल्ला  ने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News