अमेरिका के कैलिफोर्निया में विमान क्रैश, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 09:43 AM (IST)

लॉस एंजिलसः अमेरिका के कैलिफोर्निया में कमारिलो हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। वेंचुर काउंटी अग्निशमन विभाग के अनुसार यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार बुधवार को अपराह्न एक बजकर 30 मिनट पर हुआ।

PunjabKesari

विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हादसे में विमान में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है। अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।'' केटीएलए मीडिया के मुताबिक़ दुर्घटनाग्रस्त विमान एक इंजन वाला 2000 सीरीज का है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News