वेनेजुएला में सेना, अवैध खनिकों के संघर्ष में 18 की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 05:34 AM (IST)

गुआसीपाती: वेनेजुएला में हिंसा और अपराधी गिरोहों के बीच लड़ाई के लिए बदनाम इस दक्षिणी इलाके में सेना और अवैध खनिकों के बीच संघर्ष में 18 लोग मारे गए। बोलिवार राज्य के गवर्नर जस्टो नोगुएरा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक सैन्य इकाई ने एक हमले का कड़ा जवाब दिया है। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं संख्या नहीं दे सकता क्योंकि जांच अभी चल रही है।' स्थानीय समाचार पत्र कोर्रियो डेल र्काओनी ने बताया कि शनिवार सुबह हुई इस घटना में एक महिला समेत 18 लोग मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान अवैध खनिकों के बंदूकों और विस्फोटकों पर भी कब्जा कर लिया। गुयाना की सीमा के निकट सुदूर और खनिज समृद्ध इलाके में इस प्रकार की संर्घष की घटना आम है। 

वर्ष 2016 में एक अपारधी गिरोहों के बीच विवाद में कम से कम 17 लोग मारे गए थे। उसी वर्ष, राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने क्षेत्र को सामरिक प्राथमिकता वाला घोषित करते हुए इसे खनन आर्क का नाम दिया। उन्होंने साथ ही वेनेजुएला और पड़ोसी ब्राजील के सैकड़ों अवैध खनिकों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी जो वहां बसने की कोशिश में थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News