चीनः कोयला खदान में जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से 18 मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 12:59 AM (IST)

बीजिंगः चीन की एक कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर अधिक हो जाने की वजह से 18 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचुआन जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयला खदान में शुक्रवार की शाम को हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उसने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे में उपकरणों को नष्ट कर रहे थे और 24 मजदूर खदान में फंस गए। शिन्हुआ के मुताबिक कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।
PunjabKesari
स्थानीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान से वर्ष 1975 में खनन शुरू हुआ था और वर्ष 1998 में इसे निजी हाथों में दे दिया गया। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,20,000 टन कोयला है। शिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2013 में भी इसी खदान में जहरीली हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव हुआ था जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News