चीन में कैंटीन में विस्फोट में 16 की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 07:02 AM (IST)

चोंग्किंगः दक्षिण-पश्चिम चीन में वूलोंग जिले के चोंग्किंग नगर पालिका में उप-जिला कार्यालय की एक कैंटीन में शुक्रवार दोपहर को हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई है और 10 घायल हो गए हैं। यह हादसा दोपहर के बारह बजकर दस मिनट में हुआ। 
PunjabKesari
दुर्घटना का कारण संदिग्ध गैस रिसाव रहा, जिससे तेज विस्फोट हुआ और फिर इमारत ढह गई। इसके मलबे में 26 लोग दबे रहे। बाद में मलबे से बाहर लोगों को निकालने का काम पूरा कर लिया गया। फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब विस्फोट हुआ तब लोग कैंटीन में खाना खा रहे थे। दुर्घटना के कारणों की आगे जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News