इटली में 175 बंगलादेशी नागरिकों को विमान से उतरने की नहीं मिली अनुमति

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 04:14 PM (IST)

रोमः इटली में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर दोहा से बंगलादेश के नागरिकों को लेकर आये दो विमानों से 175 यात्रियों को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी अलेसियो डी अमाटो ने बताया कि राजधानी रोम के फ्यूमिसिनो हवाई अड्डे पर बुधवार को 135 बंगलादेशी नागरिकों को विमान से उतरने से मना कर दिया गया। केवल एक गर्भवती महिला को छोड़कर सभी यात्रियों को दोहा वापस भेज दिया गया है।

 

उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच की गयी। रोम में बंगलादेशी समुदाय में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आने के कारण इटली ने मंगलवार को बंगलादेश से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इसके अलावा मिलान के मालपेंसा हवाई अड्डे पर कतरी एयरवेज की उड़ान से 40 बंगलादेशी यात्रियों को बुधवार को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी। उन्हें भी उसी विमान से दोहा वापस भेजा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News