हैती के अनाथालय में आग लगने से 15 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 11:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के ईसाई गैर-लाभकारी समूह द्वारा चलाए जा रहे एक अनाथालय में आग लगने से कम से कम 15 बच्चे मारे गए हैं। यह अनाथालय हैती में स्थित है। हैती एक केरिबियन देश है। शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के बाहरी इलाके में स्थित अनाथालय में गुरुवार रात आग लगने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 को निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

उन्हें सांस लेने में तकलीफ बताई गई थी। अधिकारी ने कहा, 'दुर्भाग्य से, भर्ती कराए बच्चों के लिए अस्पताल कुछ ज्यादा नहीं कर सका। यहां लाने से पहले ही स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी।' आग इमारत के ग्राउंड प्लोर से फैली और एक बेडरूम और अन्य कमरों को पूरी तरह से पकड़ लिया। लेकिन धुएं ने दूसरी मंजिल को भी प्रभावित किया जहां अन्य बेडरूम थे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News