फिलिपींस: समुद्र में नौका और जहाज के बीच टक्कर, 14 लोग लापता

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:14 PM (IST)

मनीला: फिलिपींस में मछली पकड़ने वाली एक नौका और एक मालवाहक पोत के बीच टक्कर के बाद 14 लोग लापता हो गए हैं। तटरक्षक लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या टक्कर के बाद नौका डूब गई। उन्होंने कहा कि तेज लहरों के कारण लोगों को ढूंढने के काम में बाधा आ रही है।

 

फिलिपीन तटरक्षकों ने बताया कि रविवार तड़के मालवाहक पोत ‘एमवी विएना वुड’ मछली पकड़ने वाली नौका ‘एफवी लिबर्टी 5’ से टकरा गया। यह घटना राजधानी मनीला के दक्षिण में स्थित मिंडोरो अरेसिडेंटल प्रांत के ममबुराओ शहर से 27 किलोमीटर दूर हुई और टक्कर के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

 

तटरक्षक प्रवक्ता आर्मांडो बालिलो ने बताया कि तट रक्षा का एक विमान और एक हेलीकॉप्टर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दुर्घटना में 12 मछुआरे और मालवाह पोत के दो लोग लापता हो गए हैं। मछली पकड़ने वाली नौका मनीला की ओर आ रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News