अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को 13 देश देंगे शरण, विदेश मंत्री ब्लिंकन बोले, सभी ने जताई सहमति

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 12:15 PM (IST)

वाशिंगटन: विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अफगानिस्तान से निकाले गए जोखिमों का सामना कर रहे अफगान लोगों को अमरीका समेत 13 देशों ने अस्थायी तौर पर शरण देने पर सहमति जताई है। ब्लिंकन ने कहा कि संभावित अफगान शरणार्थियों जिनकी अमरीका में पुनर्वास की पहले से व्यवस्था नहीं की गई है उन्हें अल्बानिया, कनाडा, कोलंबिया, कोस्टा रीका, चिली, कोसोवो, उत्तरी मकदूनिया, मैक्सिको, पोलैंड, कतर, रवांडा, यूक्रेन और यूगांडा में जगह दी जाएगी।

बहरीन ने हवाई अड्डे के प्रयोग की दी अनुमति
बहरीन ने अफगानिस्तान से लोगों को निकाले जाने दौरान हवाई अड्डे के प्रयोग की अनुमति दी है। यह घोषणा तब हुई जब अमरीका को  लोगों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News