ब्रिटेन में डाक्टरों द्वारा कोमा में 12 साल के बच्चे की जीवनरक्षक प्रणाली हटाने से मौत (Photos)

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 01:12 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में अदालती लड़ाई के केंद्र में रहे लड़के की लंदन स्थित एक अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई। चार महीने कोमा में रहे 12 साल के इस बच्चे की मौत चिकित्सकों द्वारा जीवनरक्षक प्रणाली हटाए जाने पर हुई। आर्ची बैटर्सबी की मां होली डांस ने कहा कि अस्पताल द्वारा इलाज बंद करने की कवायद शुरू किए जाने के लगभग दो घंटे बाद दोपहर 12:15 बजे उसकी मृत्यु हो गई। 

PunjabKesari

ब्रिटिश अदालतों ने आर्ची को एक विशेष नर्सिंग होम में स्थानांतरित करने के परिवार के अनुरोध को खारिज कर दिया था। यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए दूसरी बार इनकार कर दिया था। अस्पताल के बाहर बिलखती डांस ने कहा, ‘‘वह अंत तक लड़ा, मैं दुनिया की सर्वाधिक गौरवान्वित मां हूं।" 

PunjabKesari

आर्ची की देखभाल कानूनी बहस का विषय बन गई, क्योंकि उसके माता-पिता ने अस्पताल को इस बात के लिए बाध्य करने की मांग की कि उसका उपचार जारी रखा जाए। इसके विपरीत चिकित्सकों ने तर्क दिया कि ठीक होने की कोई संभावना नहीं है और उसे मरने की अनुमति दी जानी चाहिए। ब्रिटिश अदालतों ने अपने फैसले में इलाज समाप्त करने को उसके सर्वोत्तम हित में बताया था। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News