पाकिस्तान नेशनल असेंबली में पूंजीपतियों की भरमार, बिलावल सहित 12 सदस्य अरबपति

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:05 PM (IST)

 इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों में से 12 अरबपति हैं जिनमें PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी सामने आई। खबर के अनुसार अरबपति सांसदों के अलावा ज्यादातर सदस्य बेहद अमीर हैं जिन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने के साथ ही देश और विदेश में ढेर सारी संपत्ति अर्जित की है। डॉन अखबार की खबर के अनुसार अमीर सांसदों में मुख्यधारा की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 2019 में सांसदों की संपत्ति के ब्यौरे का हवाला देते हुए खबर में कहा गया कि पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल असेंबली में जमींदार और पूंजीपतियों की भरमार है।

 

खबर के अनुसार, ज्यादातर पाकिस्तानी सांसदों के पास कई एकड़ जमीन होने साथ उन्होंने प्रतिभूति, शेयर और औद्योगिक इकाइयों में निवेश कर रखा है। नेशनल असेंबली के 342 में से 12 सदस्यों ने बताया है कि उनके पास एक अरब रुपए से अधिक की संपत्ति है। खबर के अनुसार अरबपति सांसदों में से पांच पंजाब के हैं, पांच खैबर पख्तूनख्वा के और दो सिंध के हैं। अरबपतियों सांसदों में सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के सदस्य हैं जो कि प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है। इसके अलावा दो अरबपति पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कायदे के हैं, तीन अरबपति सांसद पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के हैं तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अवामी नेशनल पार्टी का एक-एक सदस्य अरबपति है।

 

प्रधानमंत्री इमरान खान के पास आठ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है, हालांकि इसमें बानी गाला का तीन सौ कनाल का विला शामिल नहीं है जिसे वह उपहार में मिला हुआ बताते हैं। लाहौर के जमन पार्क के घर समेत लगभग 600 एकड़ की कृषि और गैर कृषि भूमि को खान पुश्तैनी जायदाद बताते हैं। खान के पास दो लाख रुपये मूल्य की चार बकरियां हैं और उनके पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास 7.753 करोड़ रुपये नकद और बैंक खाते में हैं। खान के पास 518 पाउंड विदेशी मुद्रा के रूप में जमा है तथा दो अन्य खातों में 3,31,230 अमेरिकी डॉलर जमा है।

 

PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी 12 अरबपतियों की सूची में शामिल हैं और उनके पास पाकिस्तान से अधिक संपत्ति संयुक्त अरब अमीरात में है। उनके पास दुबई स्थित दो विला में हिस्सेदारी है लेकिन उनकी कीमत नहीं बताई गई है। जरदारी की कुल संपत्ति डेढ़ अरब रुपए से कुछ ज्यादा है। उनके पास पाकिस्तान में 19 संपत्तियां हैं जिनमें 200 एकड़ से अधिक की भूमि शामिल है। जरदारी के पास तीस लाख रुपये मूल्य के हथियार भी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News